(दिनेश कुमार): हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज पलवल के गांव औरंगाबाद स्थित एमवीएन यूनिवर्सिटी में आयोजित 7वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय में डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आदर्श बने और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। महिलाओं को आगे बढ़ाने से हमारा देश व प्रदेश भी आगे बढेगा। इस अवसर पर जिला उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल व एमवीएन यूनिवर्सिटी के प्रबंधक मौजूद थे।
इस अवसर पर 365 विद्यार्थियों को विभिन्न संकाय से संबंधित डिग्रियां वितरित की गई। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना हमारा कर्तव्य है। भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करने वालों का अनुपात एक चौथाई से भी कम है। जबकि अमेरिका में 83 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया की तीसरे नंबर की शिक्षा व्यवस्था है। भारत हर साल 25 लाख से भी अधिक स्नातक तैयार करता है। डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों की तरफ देश आशा भरी नजरों से देख रहा है। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश में शिक्षा के लिए ढांचागत सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिनका लाभ युवाओं को मिल रहा है। आजादी के समय में देश में केवल 27 विश्वविद्यालय थे। जबकि आजादी के अमृतकाल में उनकी संख्या बढक़ार एक हजार 70 हो गई है।
Read also: ऋषभ पंत की घुटने की सर्जरी हुई सफल, सेहत में हो रहा तेजी से सुधार
उन्होंने कहा कि हमारे देश में शिक्षा के लिए आधारभूत ढांचे की जरूरत है। शिक्षा में निजी क्षेत्रों को निवेश करना चाहिए। श्री बंडारू दत्तादेत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है। जिसमें नैतिक शिक्षा, रोजगार, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया गया है। शिक्षा में आचार,नवाचार व नवीनता दिखाई देनी चाहिए। प्रांतीय भाषाओं में शिक्षा प्राप्त करने पर युवाओं को आगे बढने का मौका मिलेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

