(अजय पाल)Ayodhya Ram Mandir:अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर 2024 में आम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।हाल में मंदिर निर्माण की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।इन तस्वीरों में आप मंदिर की मुख्य इमारत से लेकर उसके महलों और पूरे परिसर को देख सकेंगे।बता दे कि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर दुनिया के सबसे भव्य मंदिरों में से एक होगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मंदिर 54 हजार वर्ग फिट में फैला हुआ है।जहां मंदिर के मुख्य प्रांगण के अलावा अन्य महल बनाए जा रहे है।
श्री राम भक्त बेसबरी से मंदिर के बनने का इंतजार कर रहे है।इसी क्रम में मंदिर ट्रस्ट भक्तों को मंदिर निर्माण में चल रहे कार्यों की जानकारी देता रहता है।22 जनवरी को भगवान राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है।24 घंटे यानी 3 शिफ्ट में यहां 2600 मजदूर काम कर रहे हैं।
Read also-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: तेलंगाना अपराध के मामले में नंबर वन बन गया
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मंदिर- मंदिर को भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।बता दे कि मंदिर परिसर में आप गौशाला,पार्किंग सुविधा,आपातकालीन चिकित्सा सहायता केंद्र,एटीएम आदि का भी निर्माण किया जा रहा है।
राम मंदिर का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राम मंदिर की नई तस्वीरें शेयर की गई हैं.अयोध्या के राम मंदिर में सिंह द्वार,नृत्य मंडप और फर्श की फोटो सामने आई है।इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि खूबसूरत नक्काशी उकेरी जा रही है.तस्वीरों में दिखाई दे रही नक्काशी बहुत ही शानदार दिखाई दे रही है। 
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

