रोहतक। कजाकिस्तान में हुई बॉक्सिंग के अंतर्राष्ट्रीय एल्डरो कप प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर भारत पहुंची खिलाड़ियों का रोहतक सांई सेंटर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सांई सेंटर के सभी कोंच, निदेशक अश्वनी कुमार व हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सदस्य मौजूद रहे। निदेशक अश्वनी कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। गोल्ड मेडल लेकर पहुंची अल्फिया और गीतिका ने खुशी जताते हुए कहा की उनका इरादा आगे कड़ी मेहनत कर ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीत कर लाने का है।
साईं सेंटर के डायरेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया की कजाकिस्तान में हुई 28 जून से लेकर 5 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय एल्डरो कप प्रतियोगिता में साईं सेंटर की दो खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल व दो सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि वह काफी खुश है क्योंकि उनके अथक प्रयास के बाद पहली बार राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की टीम को किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भेजा गया था ।
Read also: हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश, कहीं भूस्खलन तो कहीं फटा बादल
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दो खिलाड़ियों ने पहले प्रयास में ही गोल्ड मेडल जीत कर सेंटर का नाम रोशन किया है, जिन्हें आज सम्मानित किया गया है उनका कहना है कि उनका इरादा यही रुकने का नहीं है बल्कि आगे भी खिलाडियों से कड़ी मेहनत करवाकर ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने का है। अश्विनी कुमार ने बताया कि ‘साईं सेंटर’ रोहतक का बहुत अच्छा सेंटर है और यहां खिलाड़ियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी अच्छी सुविधा दी जाती है। और समय पर पौष्टिक भोजन दी जाती है व प्रैक्टिस करवाई जाती है।
वही बॉक्सर अल्फिया और गीतिका ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की उनको इसके बारे में प्रतियोगिता से मात्र 10 दिन पहले ही पता चला था और उसके बाद वह कजाकिस्तान में पहुंचे थे। कम समय में उनके कोच द्वारा करवाई गई कड़ी मेहनत से यह मेडल आए हैं जिसको लेकर वह काफी गद गद दिखाई दिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
