Core Sector Growth: देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की ग्रोथ में इजाफा हुआ है। कोयला, नैचुरल गैस और बिजली (Coal, natural gas and electricity) सेक्टरों के बेहतर प्रदर्शन से मई में देश के आठ अहम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री की वृद्धि दर 6.3 फीसदी रही।शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में ये जानकारी दी गई।अप्रैल में इन आठ सेक्टरों का प्रोडक्शन 6.7 फीसदी बढ़ा था।इन अहम इंफ्रास्ट्रक्टर फील्ड की वृद्धि दर मई 2023 में 5.2 फीसदी थी।इन सेक्टरों में कोयला, कच्चा तेल, नैचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, उर्वरक, लोहा, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।
Read Also: Jharkhand: पूर्व CM हेमंत सोरेन को रांची हाईकोर्ट से मिली जमानत, 5 महीने बाद होगी रिहाई
जानें किस सेक्टर का कैसा हाल? आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए इक्रा लिमिटेड की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि हालांकि इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री की वृद्धि दर लगातार चौथे महीने छह फीसदी से ऊपर रही, लेकिन मई में इसमें थोड़ी गिरावट आई।उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी और कई फेज में हुए लोकसभा चुनाव सहित कई वजहों से ये कम रहा।
Read Also: भारत की नारी सब पर भारी! WHO ने कर दिया साबित, Laziness में भी महिलाएं सबसे आगे…
नायर ने कहा, “साथ ही इस दौरान लू चलने से बिजली की खपत बढ़ी, जिससे मई 2024 में कोयले और बिजली की मांग में पिछले महीने की तुलना में बढ़ोतरी हुई। हमें उम्मीद है कि मई 2024 में आईआईपी की वृद्धि दर चार से पांच फीसदी रहेगी।”