GST : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि जीएसटी देशभर में स्वीकार्य और सफल हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार से प्रभावी नई जीएसटी दरों की घोषणा एक बहुत बड़ा फैसला है।शाह ने यह भी कहा कि देश में जीएसटी स्थिर हो गया है, इसलिए जनता को राहत देने का समय आ गया है और इसी वजह से 395 से ज्यादा वस्तुओं पर जीएसटी कम या शून्य कर दिया गया है। GST
Read also- Crime News: एक्शन में मध्य प्रदेश पुलिस, विला दिलाने के नाम पर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह एक बहुत बड़ा फैसला है और इससे करदाताओं और सरकार के बीच विश्वास का एक नया युग शुरू हुआ है।”गृह मंत्री ने कहा, “मोदी जी ने राज्यों को उनके घाटे की भरपाई की संवैधानिक गारंटी दी है, जिसके कारण जीएसटी सर्वमान्य और सफल भी हुआ।” GST
Read also- GST : प्रधानमंत्री मोदी बोले- GST बचत उत्सव’ हर घर में त्योहार की रौनक लेकर आया
सोमवार से पूरे देश में लागू हुए नए जीएसटी सुधारों के बाद देश भर के मुख्यमंत्रियों ने बाजारों का दौरा किया और अपने राज्यों के दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की।इस कदम से लाखों लोगों के लिए त्योहारों की खुशियां लौट आई हैं और किराने से लेकर ऑटोमोबाइल तक की बचत हुई है।प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘जीएसटी बचत उत्सव’ नाम दिए गए इस बदलाव को भारत के लोगों के लिए दिवाली उपहार” के रूप में सराहा जा रहा है।” GST