Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में तैयार भव्य भगवा ध्वज अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर फहराने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को मंदिर के 161 फुट ऊंचे मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। ये ऐतिहासिक घटना होगी, जब मंदिर के सभी सात शिखर भगवा ध्वजों से सुसज्जित होंगे।
Read Also: Uttar Pradesh: लखनऊ में CM योगी ने 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारियों का लिया जायजा
22 फुट लंबा और 11 फुट चौड़ा विशेष भगवा ध्वज टिकाऊ पैराशूट कपड़े और रेशमी धागों से बना है। इसे 360 डिग्री घूमने वाले यंत्र से 161 फुट के शिखर पर स्थित 42 फुट ऊंचे खंभे पर लगाया जाएगा। तिकोने ध्वज पर सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष जैसे प्रतीक हैं। राम मंदिर बनाने में अहमदाबाद का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। मुख्य ध्वजस्तंभ और दानपात्र से लेकर सजावटी सामान तक – मंदिर के कई प्रमुख घटक इसी शहर से आए। ध्वजारोहण समारोह राम मंदिर निर्माण के पूरा होने का प्रतीक होगा।
