Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया विमान हादसे वाली जगह से शनिवार एक और शव निकाला गया। ये शव विमान का मलबा हटाने के वक्त मिला।गुरुवार को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI 171) विमान, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, दोपहर में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर में एक मेडिकल हॉस्टल और उसके कैंटीन परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। डीएनए सैंपल मिलान के जरिए मृतकों की पहचान की प्रक्रिया अभी चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा।
Read also-विमान दुर्घटना के छह पीड़ितों के DNA सैंपल का हुआ मिलान, परिजन को सौंपे जाएंगे शव
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने डीएनए नमूनों के आधार पर अब तक छह पीड़ितों की पहचान कर ली है और शवों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये जानकारी अधिकारियों ने दी।अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले, परिजनों द्वारा पहचान कर लेने के बाद आठ शव अस्पताल ने रिश्तेदारों को सौंप दिये गए थे और इन शवों की डीएनए प्रोफाइलिंग की जरूरत नहीं पड़ी थी। डॉक्टरों ने शनिवार यानी की आज 14 जून को बताया कि विमान दुर्घटना स्थल से अब तक करीब 270 शव अस्पताल लाए जा चुके हैं।
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद शहर के मेघाणीनगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।पीड़ितों में विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 शामिल थे। एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। डीएनए मिलान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अधिकारियों के साथ बैठक की।
Read Also: केरल तट के पास मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, नौसेना की सूझबूझ से टला हादसा