Gujarat Diamond Trade: जिस बाजार में सदा हीरे की जगमगाहट रहती थी आज वो बाजार मंदी की मार से अपनी चमक खो रहा है हम बात कर रहे हैं गुजरात के भावनगर के मशहूर हीरा कारोबार की।हीरा व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से दुनिया भर में भू-राजनीतिक मुद्दों और युद्धों की वजह से हीरा कारोबार में भारी गिरावट आई है।
Read also- BJP: उपसभापति हरिवंश ने नागालैंड में 22वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) सम्मेलन को संबोधित किया
हालात ये हैं कि कई दुकानें और कारखाने दिवाली की छुट्टियों के बाद भी दोबारा अभी तक नहीं खुल पाए हैं।ट्रंप के लगाए गए टैरिफ से आए उतार-चढ़ाव की वजह से और विदेशी बाजारों पर भारी निर्भरता की वजह से व्यापारी मानते हैं कि उन्हें निकट भविष्य में सुधार के फिलहाल कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।Gujarat Diamond TradeGujarat Diamond Trade
Read also- Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास कार विस्फोट में तक 9 की मौत, 20 लोग घायल
भावनगर में बड़ी संख्या में ऐसे लोग रहते हैं जो अपनी आजीविका के लिए हीरा उद्योग ही पर निर्भर हैं। ऐसे में मंदी तो इस कारोबार पर बड़ा असर डाल रही है लेकिन कारोबारियों को आशा है कि अंधेरा छटेगा और उजाला जल्द ही उनके जीवन में दस्तक देगा और फिर हीरे की चमक चारों ओर बिखरेगी।Gujarat Diamond TradeGujarat Diamond Trade
