Gujarat News: गुजरात के सूरत में छह साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप किया गया। इस मामले में पुलिस ने रविवार 16 मार्च को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना 14 मार्च को कटारग्राम इलाके में हुई थी।
Read Also: ASI हत्या मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, MP सरकार ने किया परिजनों को 1 करोड़ की सहायता देने की ऐलान
बता दें, आरोपी ने कथित तौर पर लड़की को उस समय अगवा किया जब वह सो रही थी। ज्वाइंट सीपी राघवेंद्र वत्स ने कहा कि काफी प्रयासों के बाद हमने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, क्योंकि घटना रात में हुई थी। पीड़ित ने आरोपी की पहचान की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि आरोपी गन्ने का जूस बेचने का काम करता है और पीड़िता उसे नहीं जानती थी।