चोरी करने के बाद चोरों ने करवाया भंडारा, जानिए पूरा मामला

( पारूल ठाकुर ) KANPUR BREAKING –  कानपुर में मौजूद कार शोरूम में चोरी की वारदात हुई थी. चोर 59 लाख रुपये चोरी करके  ले गए थे. मामला सामने आने के बाद कानपुर पुलिस चोरों को पकड़ने  में जुट गई थी। पुलिस ने चोरों का पता लगया और  कुंडा से गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरों के पास से  28  लाख रुपये कैश बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक , चोरों ने चोरी के पैसे से गांव में भंडारा करवाया और नाच- गाना भी कराया था.

क्या है  पूरा मामला
4 जून की रात को कानपुर के महाराजपुर में मौजूद टोयोटा शोरूम में 59 लाख रुपये की चोरी हुई थी. चोरों ने शोरूम की तिजोरी तोड़कर रुपये चुराए थे. शोरुम की सिक्योरिटी को चोरी की भनक तक नहीं लगी । मामला सामने आने के बाद पुलिस की टीम चोरों को पकड़ने में जुट गई थी, लेकिन कई दिनों तक चोरों का कुछ पता नहीं चला था

Theft in Car Showroom: चोरों ने 59 लाख पर हाथ साफ किए, गांव में कराया भंडारा,  अब सलाखों के पीछे | Thieves bhandara after 59 lacs theft in car showroom  kanpur up - Hindi Oneindia
प्रतापगढ़ से की गई चोरों की गिरफ्तारी
26 दिन की जांच- पड़ताल के बाद प्रतापगढ़ से दोनों चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 28 लाख रुपये कैश और 12 लाख की एफडी बरामद की। पुलिस ने बताया कि दोनों पर चोरी सहित दूसरे अपराधों के अनेक मुकदमे दर्ज है।

Read also- दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पीडब्ल्यूडी ने तोड़े अवैध मंदिर और मजार

चोरी के रुपयों से क्या-क्या किया
चोरी किए रुपये से दोनों ने उधारी चुकाई और अपने गांव में भंडारा कराया। बाद में बचे रुपयों से बहनों के नाम एफडी कर दी। कुछ समय पहले दोनों ने गावों में मकान बनवाए थे जिससे बिल्डिंग मैटेरियल  वाले की उधारी हो गई। इसके अलावा हज़ारों रुपये अपने मज़े में उड़ाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *