GUNA BOREWELL News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में 140 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 10 साल के मासूम सुमित को रात भर चले रेस्क्यू के बाद रविवार सुबह बोरवेल से निकाल लिया गया है। प्रशासन और रेस्क्यू टीम सुमित को एम्बुलेंस से लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंची। जहां देर तक चले जांच के बाद डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।
Read also-झमाझम बारिश से दिल्ली में मौसम सुहावना, AQI 200 पार, IMD ने जारी किया अलर्ट
अधिकारियों ने बताया कि 16 घंटे के बचाव अभियान के बाद सुमित को अस्पताल ले जाया गया।सुमित मीणा नाम का बच्चा गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शनिवार शाम करीब पांच बजे बोरवेल में गिर गया था। पिपलिया गांव राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है।अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाहर निकाला गया।गुना के एसपी संजीव सिन्हा ने पीटीआई वीडियो को बताया कि लड़के को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखकर राघौगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया।
Read also-लैंडिग के वक्त दीवार से टकराया क्रैश हुआ विमान,वीडियो आया सामने, 94 लोगों की हुई मौत
राघौगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने घटनास्थल से फोन पर पीटीआई वीडियो को बताया था कि बचावकर्मियों ने रातभर काम किया और गड्ढे और बोरवेल के बीच एक समानांतर गड्ढा खोदकर लड़के तक पहुंचने का प्रयास किया।गुना के डीएम सतेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चा करीब 39 फुट की गहराई में फंसा हुआ था। बोरवेल करीब 140 फुट गहरा है।डीएम ने बताया कि बोरवेल में पानी नहीं आया था, इसलिए उसे ढका नहीं गया था। शनिवार देर शाम भोपाल से पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बचाव अभियान में मदद की।सुमित के परिवार के सदस्य तब घबरा गए जब उन्होंने उसे काफी देर तक नहीं देखा। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है।
