Gurdaspur: पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन अपराधियों से उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की ज्वाइंट टीम की मुठभेड़ हुई। UP के पीलीभीत में हुई इस मुठभेड़ में तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये मुठभेड़ पूरनपुर इलाके में हुई थी। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान 25 साल के गुरविंदर सिंह, 23 साल के वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और 18 साल के जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है। ये सभी गुरदासपुर के रहने वाले हैं।
Read Also: Maharashtra: पुणे में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, छह घायल
बता दें कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए पूरनपुर ले जाया गया। साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया गया। न्होंने कहा कि हालात कंट्रोल में है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Read Also: Uttarakhand: अल्मोड़ा में अनूठा है एक स्कूल- एक छात्र, दो स्टाफ, बताई जा रही ये बड़ी वजह ?
