क्यों मनाया जाता है गुरु पूर्णिमा का त्यौहार? जानें इसका महत्व…

Guru Purnima 2024: Why is the festival of Guru Purnima celebrated? Know its importance... Happy guru purnima 2024, guru purnima 2024, guru purnima wishes, guru purnima messages, guru purnima quotes, #GuruPurnima, #Guru, #purnima-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Guru Purnima 2024: हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का विशेष स्थान होता है। हमारे जीवन में पहले गुरु माता-पिता होते हैं और दूसरे गुरु शिक्षक होते हैं और ये हमें जीवन के विषय में ज्ञान देते हैं। इंसान से लेकर भगवान तक सभी गुरु से ही ज्ञान प्राप्त करते हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन केवल गुरुओं की पूजा ही नहीं की जाती बल्कि इसके कई लाभ होते हैं। जो भी व्यक्ति इस दिन गुरुओं की पूजा करते हैं उन्हें अपने जीवन में उन्नति मिलती है और गुरु ग्रह का शुभ फल भी मिलता है।

Read Also: Uttarakhand: केदारनाथ में भूस्खलन से 3 ट्रैकर की मौत, 8 घायल

बता दें, भगवान ने धरती पर अनेक अवतार लिए हैं और प्रत्येक अवतार में ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु बनाया है। ऋषि वशिष्ठ और विश्वामित्र ने भगवान राम को ज्ञान दिया, श्रीकृष्ण को ऋषि सांदीपनि ने ज्ञान दिया और हनुमान जी ने सूर्यदेव से ज्ञान प्राप्त किया। गुरु पूर्णिमा एक ऐसा पर्व है जिस दिन प्रत्येक शिष्य अपने गुरु का आभार प्रकट करता है क्योंकि गुरु ही सही और गलत की पहचान कराता है।

Read Also: नेम प्लेट को लेकर सियासी गलियारों में हलचल, योग गुरू की प्रतिक्रिया आई सामने

क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा?- गुरु पूर्णिमा आज से नहीं बल्कि सदियों ये मनाई जा रही है। शायद बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा कि गुरु पूर्णिमा वेदव्यास जी की जयंती पर मनाई जाती है। वेद व्यास ने ही वेदों का संपादन किया था और महाभारत, श्रीमद् भागवत गीता के साथ-साथ 18 पुराणों की रचना की थी। जिनका कोई गुरु नहीं होता है भगवान उनकी पूजा को स्वीकार नहीं करते हैं इसलिए हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का होना आवश्यक है। यदि शिष्य कोई भी पाप करता है तो वह उसके गुरु को भी लगता है इसलिए कोई भी ऐसा कर्म न करें जिससे आपके गुरु को अपमानित होना पड़े। इसलिए हर कार्य में अपने गुरु का मार्गदर्शन लें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *