Gurugram Road Accident: हरियाणा में गुरुग्राम के राजीव चौक के पास शनिवार सुबह एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।सेक्टर 40 के एसएचओ ललित ने बताया कि उत्तर प्रदेश की नंबर प्लेट वाली कार तेज रफ़्तार में थी जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग निकास द्वार 9 पर डिवाइडर से टकरा गई। Gurugram Road Accident
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सुबह साढ़े 4 बजे हुई। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और घायल युवक का वेदांत अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। Gurugram Road Accident
Read Also: Bihar Elections Preparation: निर्वाचन आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह में बिहार का दौरा करेगा
27 सितंबर की सुबह 4 बजे हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 (NH-9) पर एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि थार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Gurugram Road Accident
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वो किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। हालांकि अभी तक उनकी सही पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है।
हादसे के बाद हाईवे पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर ट्रैफिक को संभाला और क्षतिग्रस्त थार को हटवाया। पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की वजह से हुआ। Gurugram Road Accident
Read Also: Vaishno Devi Yatra Resumes: वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू, नवरात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी से कामगारों में मायूसी
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी और चालक ने अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में न तो किसी अन्य वाहन की टक्कर हुई और न ही कोई बाहरी कारक सामने आया है।
गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन से बरामद दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Gurugram Road Accident
