वाराणसी, अभयेन्द्र प्रताप सिंह: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं अब ज्ञानवापी परिसर के वजू खाने में शिवलिंग मिलने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पूजा करने का ऐलान किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। जिससे नाराज होकर अविमुक्तेश्वरानंद अब अनशन पर बैठ गए हैं और वजू खाने में मिले शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ज्ञानवापी मामले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और हर गतिविधि पर बराबर नजर बनाए रखें है।
आपको बता दें कि, पुलिस ने कल ही चेतावनी दी थी कि कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसको लेकर आज ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। तो वही अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने अधिवक्ता रमेश उपाध्याय के माध्यम से जिला जज की अदालत में विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा की याचिका दाखिल करेंगे।
Read Also – भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय सिंह पर साधा निशाना, कहा- चौटाला अपना स्टैंड क्लियर करें
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा दाखिल की गई याचिका में यह बात शामिल होगी कि न्यायालय स्वयंभू ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर की पूजा की अनिवार्य रूप से तत्काल अनुमति दे। यह पूजा याची ही करें ऐसा नहीं है। पूजा किसी ब्राह्मण से कराई जाए जो पूजा आदि कर्म का ज्ञाता हो। ऐसा करके याची को सूचित भी किया जाए। कहा गया है कि यह मामला तत्काल सुनवाई का है क्योंकि याची विश्वेश्वर महादेव की पूजा व भोग के लिए अन्न-जल त्याग कर अपने मठ में बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक ज्ञानवापी में प्रकट हुए आदि विश्वेश्वर के शिवलिंग की पूजा नहीं करेंगे, तब तक अन्न-जल भी नहीं लेंगे।
उनका कहना है, ‘ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग हमारे आदि विश्वेश्वर का पुराना ज्योतिर्लिंग है। देवता की पूजा इसलिए की जाती है, क्योंकि उसमें प्राण होते हैं। भगवान को भूखा-प्यासा नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारी छोटी सी मांग है कि हमें हमारे आराध्य की दिन में एक बार पूजा करने दें। पुलिस के लोग हमारे सामने हमारा रास्ता रोक कर खड़े हो गए हैं। पुलिस अपना काम करेगी, हम अपना काम करेंगे। पूजा का अधिकार प्रत्येक सनातन धर्मी का मौलिक अधिकार है।’
बता दें कि, ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की जगह को कोर्ट के आदेश के बाद सील किया गया है जहां पर किसी के जाने की अनुमति नहीं है ऐसे में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने 2 दिन पहले आज ही के दिन जलाभिषेक करने का ऐलान किया था जिसको लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाते हुए कल चेतावनी दी थी और कोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
