Haldwani violence: हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर है। राज्य सरकार ने हल्द्वानी में तैनाती के लिए अतिरिक्त केंद्रीय बलों की मांग की है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्र सरकार से चार कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की डिमांड की है।हल्द्वानी के दंगा प्रभावित इलाका बनभूलपुरा में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गृह मंत्रालय से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियों की मांग की गई है। हरके कंपनी में लगभग 100 जवान होते हैं।बनभूपुरा इलाके में कर्फ्यू अभी भी लागू है लेकिन शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
Read also-Lok Sabha Election: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर क्या AAP अकेले लड़ेगी चुनाव?
शहर में लगभग 1100 सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं।बनभूलपुरा में अभी भी दुकानें बंद हैं और सड़कें सूनी हैं।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं।गुरुवार को हुई हिंसा में छह दंगाइयों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हो गए। ( SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
