झज्जर, (योगेंद्र सैनी): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जिला के सभी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस दौरान 13 से 15 अगस्त तक हर किसी को गर्व का अहसास होगा। सरकार ने अभियान में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष तौर पर एक वेबसाइट शुरू की है। साथ ही आज हरियाणा रोडवेज की दो बसों को भी प्रचार के लिए रवाना किया गया। जिसे उपायुक्त शक्ति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Har Ghar Tiranga Abhiyan,
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में देशवासियों की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने एक वेबसाइट हर घर तिरंगा डॉट काम बनाई है, जिसके माध्यम से नागरिकों को झंडा लगाने और झंडे के साथ एक सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोई भी नागरिक वेबसाइट पर वर्चुअल रूप से फ्लैग पिन कर सकता है और वहां सेल्फी विद फ्लैग भी पोस्ट कर सकता है। वहीं से अभियान में अपनी सहभागिता का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के प्रचार के लिए आज हरियाणा रोडवेज की दो बसों को रवाना किया गया है। Har Ghar Tiranga Abhiyan,
उन्होंने कहा कि अभियान में शामिल होने वाले जिलावासी तिरंगे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते समय हैश टैग का प्रयोग करें ताकि इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जा सके। जिला प्रशासन की पहल पर जिला के सामाजिक संगठनों ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया हैं। अभियान के तहत जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर, राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों पर तिरंगा फहराने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने सहित भारत सरकार के इस अभियान में जिला से सर्वाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। Har Ghar Tiranga Abhiyan,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.

