हरिद्वार- उत्तराखंड के पावन धाम हरिद्वार में नए साल के पहले सप्ताह में शुक्रवार को हरिद्वार पुलिस ने आमजन के चेहरों पर खुशियां लाईं हैं। हरिद्वार पुलिस ने लोगों के खोए हुए और चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर कर उनके स्वामियों को सौंप दिए हैं जिसे पाकर उनके चेहरे चमक उठे।
आपको बता दें, हरिद्वार में खोए हुए और चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर कर पुलिस ने शुक्रवार को आमजन को लौटाकर खुशियों की सौगात दी है। आज कुंभ मेला नियंत्रण भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 55 लाख रुपये की कीमत के 315 खोए हुए मोबाइल लोगों को लौटाए।
Read Also: स्पेशल स्टाफ पश्चिम जिला की टीम ने पकड़ा अवैध शराब का बड़ा जखीरा
खास बात ये है कि ये मोबाइल जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का सफर कर चुके थे, यह सारे फोन हरिद्वार पुलिस की कड़ी मेहनत के दम पर भारत के विभिन्न कोनों से रिकवर किए गए है। खोए हुए मोबाइलों को रिकवर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में हरिद्वार पुलिस अब तक करीब 1 करोड़ 61 लाख रुपए के मोबाइल फोन ढूंढकर लोगों को वापस कर चुकी हैं। भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की पुलिस से तालमेल स्थापित कर मोबाइल बरामद करना पूरी हरिद्वार पुलिस टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके लिए आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने हरिद्वार पुलिस की पीठ थपथपाई और हरिद्वार पुलिस टीम को बधाई दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
