Lok Sabha Election 2024 :उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने बेटे विरेन्द्र रावत के समर्थन में शनिवार को हरिद्वार में रोड शो किया।हरीश रावत के बेटे विरेंद्र रावत को हरिद्वार सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया गया है। वहीं बीजेपी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार से मैदान में उतारा है।रोड शो के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा, “बीजेपी के रावत चुनाव हारेंगे और कांग्रेस के रावत जीतेंगे।”हरीश रावत ने कहा, ”जनता ने जो बदलाव लाने का संकल्प लिया है, उसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा।”उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
Read also-दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल में हैं, लेकिन दिल्लीवालों का कोई काम नहीं रुकेगा…
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कही ये बात
भाजपा का रावत हारेगा और कांग्रेस का रावत जीतेगा । मैं इतना कह सकता हूं। जनता के मन में जो बदलाव की भावना बनी है उसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। बीजेपी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है।कुछ शगूफे हैं, कुछ ‘जुमले’ हैं और कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका कोई लाभ राज्य को नहीं मिल रहा है। जैसे उन्होंने यूसीसी(UCC) को लागू किया। इसका उत्तराखंड के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 23 मार्च को चौथी सूची जारी की।इस सूची में कांग्रेस ने 45उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट,यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से,इमरान मसूद सहारनपुर से,वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

