Harshvardhan Rane: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दो अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। वहीं इस फिल्म का प्रोडक्शन अंशुल गर्ग ने किया है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी मुश्ताक शेख ने लिखी है।सनम तेरी कसम’ फेम अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें वो सोनम बाजवा के साथ नजर आ रहे हैं।
Read also- तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने PM मोदी को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
कैप्शन में उन्होंने लिखा- “2 अक्टूबर 2025। गांधी जयंती और दशहरे पर सिनेमा घरों में दिखेगी मोहब्बत, नफरत और एक दीवाने की दीवानियत।एक दीवाने की दीवानियत’ के अलावा हर्षवर्धन राणे ‘सनम तेरी कसम 2’ में भी नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का सीक्वल है। इस साल की शुरुआत में इसे दोबारा रिलीज किया गया था।अभिनेत्री सोनम बाजवा की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ में नजर आएंगी।