चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला जिले के बरवाला व रायपुररानी पोल्ट्री फार्म बेल्ट में दो दिन में 33 हजार मुर्गियां और दम तोड़ चुकी हैं। इसी के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 4.33 लाख पहुंच गया है।
दूसरी ओर, पशुपालन विभाग ने हालात को देखते हुए अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है कि पोल्ट्री उत्पादों को कम से कम 70 डिग्री सेल्सियस पर उबाल कर खाएं।
पंचकूला और बरवाला में सीरो सर्विलांस जारी है। पशुपालन विभाग के डॉ नरेंद्र ठकराल ने बताया कि पंचकूला में पोल्ट्री फार्म में 80 लाख मुर्गियां हैं।
फिलहाल मुर्गियों के मरने की घटनाएं पंचकूला में ही सामने आई हैं। जिले में एहतियातन जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
वहीं, विभाग जनता को भी जागरूक कर रहा है। यदि कोई पक्षी बीमार मिले तो पक्षी चिकित्सक को बुलाएं। संक्रमित पक्षी को अस्पताल ले जाने से वायरस फैलने का खतरा है।
लगातार फैलती बीमारी के मद्देनजर विभाग ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी कर्मचारी कार्यालय या उनकी ड्यूटी अनुसार रिपोर्ट करेंगे। विभाग में डेली कर्मचारियों को भेजा जा रहा है ताकि सैंपलिंग व अन्य काम सही तरीके से हो सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

