Haryana Air Show : हिसार एयर शो में वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने लोगों को कर दिया मंत्रमुग्ध

Haryana Air Show, hisar-state,Haryana Air Show,Surya Kiran Aerobatic Team,Hisar Airport,Naib Singh Saini,Indian Air Force,Air Show Rehearsal,Wing Commander Sahil Gandhi,Air Show Accident 2019,Maharaja Agrasen Airport,Haryana News,Haryana news"

Haryana Air Show: भारतीय वायु सेना की विशिष्ट सूर्य किरण टीम ने रविवार को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में आयोजित एयर शो के दौरान अपने कुशल करतबों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।हिसार और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग, सेना छावनी के अधिकारी और सैनिक, उनके परिवार, आर्मी पब्लिक स्कूल और राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र इस प्रदर्शन के साक्षी बने।इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये एयर शो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Read also- Fire In Ujjain Railway Station: सेना के ट्रकों में लगी आग से मचा हड़कंप, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी

उन्होंने कहा कि ये शो अनुशासन, टीम वर्क और अटूट देशभक्ति का एक सशक्त संदेश देता है और सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के प्रत्येक करतब में ‘सदैव सर्वोत्तम’ (सदैव सर्वश्रेष्ठ) के आदर्श वाक्य की भावना झलकती है।उन्होंने ये भी विश्वास व्यक्त किया कि युवा देश की सशस्त्र सेनाओं पर गर्व करेंगे और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। अधिकारियों, सैनिकों और नागरिकों से सैनी ने कहा कि भारतीय वायु सेना राष्ट्र के सुरक्षा कवच का एक अहम अंग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों के शामिल होने से वायु सेना की ताकत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है

Read also- Wolf Attack: बहराइच में आदमखोर की आशंका के बीच 3 साल का बच्चा लापता, 32 टीमें तलाश में जुटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राफेल, सुखोई और तेजस लड़ाकू विमान उड़ाने वाले भारतीय पायलट दुश्मन को परास्त करने में पूरी तरह सक्षम हैं।उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना ने अपने पराक्रम और शक्ति का प्रदर्शन किया और वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई।Haryana Air ShowHaryana Air ShowHaryana Air ShowHaryana Air Show

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *