CM मनोहर लाल खट्टर ने 73वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अम्बाला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा का देश की आजादी और सरहदों की रक्षा में अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अंबाला की वीरभूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जली और सरकार ने अंबाला में शहीदों को समर्पित वार मेमोरियल बनाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन सिर्फ संविधान ही नहीं बना बल्कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र बना था। उन्होंने बताया कि खेल हमारी रगों का जुनून , यही जुनून ही आज राजपथ पर दिख रहा है जिसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार ने देश की संप्रभुता के लिए कई अहम फैसले लिए जिसमे धारा 370 और 35 ए को हटाना, नागरिकता संशोधन अधिनियम, राम मंदिर निर्माण जैसे देशहित के फैसले शामिल है।
Read Also छात्रों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अपील- रेलवे आपकी संपत्ति हैं, संभालकर रखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाँ सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में और गुरु गोबिंद जी के साहिबजादों की शहीदी को 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया जो की हमारी विरासत को नई पीढ़ियों से जोड़ने का काम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 17 राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाएंगे जिससे हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में मेडिकल कालेज और 200 बेड का अस्पताल बनाने का हमने फैसला किया। प्रदेश में अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए सरकार 1 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार की आय को 1 लाख 80 हजार तक ले जाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत हम घर तक जाकर कोविड वैक्सीन लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है। ओलंपिक, पैरालंपिक में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा है और हमारी खेल नीति का डंका देश ही नहीं पूरी दुनिया में बजा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हमारा लिंगानुपात 871 से बढ़कर 914 हुआ है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलें खरीदने वाला हरियाणा पहला राज्य है और पानी बचाने के लिए सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना भी चलाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य जहाँ पढ़ी-लिखी पंचायतें हैं और हमने गांवों को लालडोरा से मुक्त किया इसी योजना को केंद्र ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के नाम से चलाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के डिजिटलिकरण के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल पर 6197 गांवों का डाटा अपलोड कराया और म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 77 फीसदी गांवों को बिजली दी जा रही है आज से इसमें 85 नए गांव जुड़ जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर 72 लाख परिवारों का पंजीकरण किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

