कांग्रेस ने साधा BJP पर निशाना, ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ शुरू किया अभियान

Haryana: Congress targets BJP, starts 'Haryana demands accounts' campaign, #politics, #PoliticalNews, #PoliticalNews, #karnal, #Karnalnews, #CMNayabSaini, #NayabSinghSaini, Haryana Assembly Elections, Congress Karnal, Haryana Mange Jawab Campaign, Bhupendra Hooda son, Rohtak, Deependra Hooda, BJP, #haryana, #HaryanaNews, #HaryanaAssembly, #karnal, #Karnalnews, #Congress, #CongressParty, #BJPGovernment, #Deependra, #deependrahooda, #campaign, #Election2024, #election, #AssemblyElections, #HaryanaAssemblyElections, #haryanavotes, #HaryanaElection2019, #HaryanaPolitics, #HaryanaPolls, #haryanadecides, #haryanaelectionupdates, #haryanaelectionnews, #HaryanaElectionResults-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana: हरियाणा (Haryana) में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान शुरू किया। रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुरानी अनाज मंडी से अभियान की शुरुआत की।

Read Also: रंजिश में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, लेनदेन को लेकर मर्डर का आरोप

बता दें, राज्य कांग्रेस प्रमुख उदय भान और पार्टी के बाकी नेताओं के साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल की सड़कों पर मार्च किया और जन सभा को संबोधित किया। मार्च पुरानी अनाज मंडी से शुरू होकर कर्ण गेट बाजार, वाल्मीकि चौक, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक और महात्मा गांधी चौक इलाकों से निकला था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘बीजेपी सरकार से ‘हरियाणा मांगे हिसाब, अब सिर्फ कांग्रेस से आस’ जैसे नारे लगाए।

Read Also: Chandipura Virus: राजस्थान में खतरनाक चांदीपुरा वायरस ने दी दस्तक, एक बच्चे की मौत, दूसरे का इलाज जारी

इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अभियान को लेकर डोर-टू-डोर अभियान सभी कांग्रेस के नेता, कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की विफलताओं को लोगों के बीच में लेकर जाएंगे। कांग्रेस के संकल्पों को लेकर जाएंगे कि हमारी सरकार बनेगी तो हम क्या करेंगे और इसी अभियान के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचेंगे और डोर-टू-डोर के माध्यम से कहीं गांव में शहर में सभाओं के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने में पहुंच के अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *