हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला कांग्रेस विधायक किरण चौधरी की लगातार तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार रहे अजय माकन पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को भी मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने एक बार फिर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के लिए कहा कि वो एक राजनीतिक विरासत हैं। Haryana Congress,
शनिवार को हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला हिसार में थे। हिसार में रणजीत सिंह ने कहा कि किरण चौधरी एक बड़ी राजनीतिक विरासत का प्रतीक हैं लेकिन किरण चौधरी पर अपना वोट कैंसिल करवाने का आरोप लगाने वाले अजय माकन कौन हैं वो खुद भी नहीं जानते। Haryana Congress,
Read Also चाचा शिवपाल और राजभर को अखिलेश की दो टूक, जहां मिले ज्यादा सम्मान वहां चले जाएं
इससे पहले सिरसा में भी जन समस्यांए सुनने के बाद बिजली मंत्री ने कहा था कि किरण चौधरी पर आरोप लगाना गलत है। अजय माकन को उनके दिल्ली वाले आवास के बाहर कोई नहीं जानता। उन्होंने सिरसा में किरण चौधरी को बेबाक और मजबूत नेत्री भी बताया था और माकन को छाता सैनिक कहा था। Haryana Congress,
जून महीने में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से अजय माकन को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन मतदान के दौरान जहां कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग कर अपनी नाराजगी दिखाई थी वहीं किरण चौधरी का वोट कैंसिल हो गया था जिसके कारण कांग्रेस उम्मीदवार की हार हुई थी और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली थी। Haryana Congress,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
