Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जुलाना पोलिंग बूथ पर शनिवार यानी की आज 5 अक्टूबर को हंगामा हो गया। आरोप लगाए गए कि बैरागी वोटरों पर बीजेपी को वोट देने का दबाव बना रहे थे। बीजेपी ने भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन और कमर्शियल पायलट योगेश बैरागी को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया, जो कांग्रेस की विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
Read Also: पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की मां की मौत, पुणे के घर में मिला शव
बता दें, हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज (5 अक्टूबर) को एक ही चरण में मतदान कराए जा रहे हैं। इस 90 सीटों के लिए 1031 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। हरियाणा के जुलाना में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की उम्मीदवार खिलाडी विनेश फोगाट के खिलाफ भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन और कमर्शियल पायलट योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गई। ऐसे में जुलाना में वोटिंग के हंगामें की खबर सामने आ रही है। BJP पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो बैरागी वोटरों को BJP को वोट देने के लिए दबाव बना रही है। Haryana Election: