हरियाणा ( रिपोर्ट – राजीव अरोड़ा) : हरियाणा की टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में साई कुरुक्षेत्र के खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका । प्रदेश की महिला व पुरुष टीम ने पहली बार राष्ट्रीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में एक साथ जीते पदक, साई कुरुक्षेत्र से टीम के कोच राहुल सांगवान थे जिन्होंने कुरुक्षेत्र पहुंचने पर प्रशिक्षक और खिलाड़ियों का सम्मान किया।
कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की पुरुष टीम ने स्वर्ण और महिला टीम ने कांस्य पदक जीतकर एक नया इतिहास बनाया है। पहली बार दोनों ही टीमों ने प्रदेश के लिए एक साथ पदक जीते है। इस राष्ट्रीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) कुरुक्षेत्र के 4 खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिया। जिसके बलबूते पर ही हरियाणा की टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। अहम पहलू यह है कि प्रदेश की टीम में 4 खिलाडिय़ों के साथ-साथ साई कुरुक्षेत्र के प्रशिक्षक राहुल सांगवान कोच के रुप में शामिल थे।
ALSO READ – अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
स्वर्ण पदक जीतने के बाद खिलाड़ी और प्रशिक्षक राहुल सांगवान शुक्रवार को साई कुरुक्षेत्र में पहुंचे। यहां पहुंचने पर भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रिय निदेशक ललिता शर्मा की तरफ से साई प्रभारी एवं हाॅकी के वरिष्ठ प्रशिक्षक गुरविन्द्र सिंह ने स्वागत किया और सम्मानित भी किया।
टीम के कोच राहुल सांगवान ने कहा कि तमिलनाडू के वेल्लौर में 24 से 28 फरवरी राष्ट्रीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था । इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम की तरफ से कुरुक्षेत्र साई के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसके चलते हरियाणा की टीम ने सेमीफाईनल में उतर प्रदेश की टीम को 3-0 और फाईनल में गुजरात की टीम को 3-1 सेट के अंतर से पराजित करने का काम किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
