Haryana News: हरियाणा में किसानों में बड़ी राहत, CM सैनी ने प्रेस वार्ता करके मुआवजे का किया ऐलान

Haryana News:

Haryana News: अगस्त सितंबर माह में हरियाणा में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता करके किसानों को बड़ी राहत दी। सरकार ने किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 15 सितंबर तक ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला आज इस नुकसान की भरपाई के लिए 53821 किसानों को 116 करोड़ रुपए से ज्यादा की मुआवजा राशि की जा रही जारी। इसमें बाजरे की फसल के लिए 35 करोड़ 29 लाख रुपए, कपास के लिए 27 करोड़ 43 लाख रुपए, धान के लिए 22 करोड़ 51 लाख रुपए और गवार के लिए 14 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि शामिल है। Haryana News: 

Read also-Shahjahan Sheikh Case: संदेशखाली के एस.के. शाहजहां मामलों में मुख्य गवाह घायल, बेटे और ड्राइवर की मौत

 चरखी दादरी के किसानों को सर्वाधिक 23 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि की गई जारी। हिसार को 17 करोड़ 82 लाख और भिवानी को 12 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि दी गई । सत्यापन के बाद 53821 किसानों का 1 लाख 20 हजार 380 एकड़ कृषि क्षेत्र पाया गया क्षतिग्रस्त पिछले 11 सालों में किसानों को मुआवजा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 15 हजार 448 करोड रुपए की राशि दी गई। Haryana News

खरीफ सीजन 2021 में बाजरे को भावांतर भरपाई योजना में किया गया शामिल। भावांतर भरपाई योजना के तहत 575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को लाभ देने का लिया गया निर्णय। इसी निर्णय के तहत आज प्रदेश के 1 लाख 57 हजार किसानों को 358 करोड़ 62 लाख रुपए की राशि बाजरा भावांतर के रूप में की जारी गई। अब तक किसानों को बाजार भावांतर के रूप में 927 करोड रुपए की राशि दी जा चुकी है।Haryana News: 

Read also-Sports News: भारतीय निशानेबाजी लीग 16 फरवरी से शुरू होगी

आज EDC फंड से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला व हिसार के मेट्रो विकास प्राधिकरण को 1700 करोड रुपए की राशि की जारी की गई । इस वित्त वर्ष के बजट भाषण में की गई थी घोषणा । इसी वर्ष नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने शहरी क्षेत्र में बाहरी विकास कार्यों के लिए EDC फंड से 1500 करोड रुपए किए जारी। वर्ष 2024 -25 के दौरान भी शहरी इलाकों में बाहरी विकास कार्यों के लिए विकास प्राधिकरण को 2 हजार 188 करोड रुपए किए गए थे जारी। Haryana News:

बजट भाषण में किसानों की पेक्सों की तरफ बकाया ऋण की समस्या के समाधान के लिए एकमुश्त निपटान योजना लाने का रखा था प्रस्ताव। आज ऋणी किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की जा रही है शुरू
PACS से ऋण लेने वाले किसान अगर अपने ऋण की मूल राशि समिति के खातों में जमा करवाते हैं तो उनका पूरा बकाया ब्याज कर दिया जाएगा माफ। Haryana News

इस योजना के तहत प्रदेश के 681182 किसानों और गरीब मजदूरों का 2266 करोड रुपए का ब्याज किया जाएगा माफ। इस योजना का लाभ 2 लाख 25 हaजार मृत किसानों के परिवार भी उठा सकते है। यदि उनके वारिस मूल राशि जमा करवाते हैं तो उनको भी 900 करोड रुपए की ब्याज राशि का मिलेगा लाभ ।यह योजना 31 मार्च 2026 तक रहेगी लागू। Haryana News: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *