Haryana News: BJP या कांग्रेस, किसके सिर सजेगा ताज?

Haryana News: BJP or Congress, whose head will be crowned? Haryana Election 2024,ELECTIONS 2024,Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024,HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024,HARYANA NEWS, BJP leader Anil Vij, Bhupinder Singh Hooda,Haryana Election 2024,Election 2024,Haryana Assembly Election Result 2024,Haryana Assembly Election 2024,Haryana News of, BJP leader Anil Vij, Bhupendra Singh Hooda, #HaryanaPolitics, #haryana, #assemblyelections, #Election2024, #EVM, #Congress, #BJPGovernment, #AnilVij, #bhupindersinghhooda, #NayabSaini, #Politics

Haryana News: कांग्रेस के सीनियप नेता और गढ़ी सांपला-किलोई से उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएगी। मंगलवार (8 अक्टूबर) को हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है। फिलहाल बीजेपी के आगे होने के बावजूद हुड्डा ने कहा कि जनता को आखिरी दौर की मतगणना तक इंतजार करने की जरूरत है।

Read Also: कांग्रेस में जश्न का माहौल, ढोल- नगाड़ों के साथ जीत की तैयारी

दूसरी ओर बीजेपी नेता अनिल विज ने भी आज यानी मंगलवार (8 अक्टूबर) को कहा कि वे सीएम बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन फैसला हाई कमान ही लेगा। उन्होंने प्रदेश में तीसरी बार BJP की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी में लोग अनाउंस नहीं करते हैं। सरकार बनने के बाद सीएम के पद का फैसला तो हाई कमान ने ही करना है। अगर करेगी तो फिर ठीक है। फिर आपको दावत सीएम हाउस में देंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *