Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी उपस्थित रहे। नारनौल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले यह सिर्फ एक जयंती नहीं बल्कि इतिहास का पुनर्जागरण। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल में 84 करोड रुपए लागत की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।Haryana News
Read also- India Vs South Africa: गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल ICU में, आगे नहीं खेल पाएंगे पहला टेस्ट मैच
मुख्यमंत्री बोले सैनी समाज का इतिहास प्राचीन और गौरवशाली है। स्वतंत्रता आंदोलन में भी सैनी समाज प्रमुख भूमिका रही थी।संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मना रही है सरकार। हरियाणा सरकार एक हरियाणवी एक की भावना से सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर उठा रही है कदम। Haryana News
Read also-India vs South Africa : दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रन से हराया पूरी टीम 93 रन पर आउट
गरीबों का कल्याण और उत्थान हमारी सरकार का संकल्प था, है और रहेगा । नारनौल की डिस्ट्रीब्यूटर और री मॉडलिंग पर 10 करोड रुपए का आएगा खर्चा।जल भंडारण के लिए टैंक के निर्माण पर आएगा 8 करोड रुपए का खर्चा । हुड्डा सेक्टर के विकास के लिए भी आएगा 5 करोड रुपए का खर्चा।Haryana News
मुख्यमंत्री बताते है कि मांगपत्र में दी गई बाकी मांगों को भी जल्द ही करवाया जाएगा पूरा। नारनौल में आईटीआई भवन का किया जाएगा निर्माण और राजकीय कॉलेज के 12 कमरों का टीचिंग ब्लॉक भी बनाया जाएगा। राजकीय महिला कॉलेज की चारदिवारी का निर्माण भी करवाया जाएगा। नारनौल में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी करवाया जाएगा
DHBVN का नया सब डिवीजन भी जल्द शुरू करवाया जाएगा।बिजली की पुरानी तारों को बदलने की भी मुख्यमंत्री ने की घोषणा। नगर परिषद नारनौल में पुराने नल को कवर करने की भी घोषणा की जिस पर 60 करोड रुपए का आएगा खर्चा। 95 किलोमीटर की 36 सड़कों की भी मरम्मत करवाई जाएगी वहीं 27 किलोमीटर की 6 सड़कों का निर्माण प्रगति पर।13 अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को किया जाएगा शीघ्र अप्रूव्ड।मुख्यमंत्री ने नारनौल के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड रुपए देने की भी घोषणा की। सैनी सभा नारनौल को मुख्यमंत्री ने अपने निजी खाते से 51 लाख रुपए देने की घोषणा भी की ।महिपाल ढाँढा, रणबीर गंगवा और आरती सिंह राव ने भी 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की। Haryana News

