कांग्रेस ने की हार की समीक्षा बैठक, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का बनाया निर्णय

Haryana News: Congress held review meeting of defeat, decision taken by fact finding committee, Haryana polls, congress, haryana assembly election 2024, India News in Hindi, Latest India News Updates, #haryana, #HaryanaElections, #HaryanaNews, #assembly, #AssemblyElections, #Election2024, #election, #LatestNews, #News, #Congress, #CongressParty, #BJPGovernment, #ExitPoll, #assembly, #politics
Haryana News: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारणों पर आज मंथन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों अजय माकन,अशोक गहलोत,संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक कर हार की समीक्षा की। इस दौरान चुनाव में हार के लिए कांग्रेस ने एक फैक्ट फाइडिंग कमेटी बनाने का फैसला किया।

Read Also: कार मैकेनिक बना करोड़पति, 25 करोड़ रुपये की जीती बंपर लौटरी

बता दें, बैठक के बाद अजय माकन ने कहा कि इस बैठक में हरियाणा के चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई। आप लोग भी इस बात को मानते होंगे कि नतीजे अप्रत्याशित थे। एग्जिट पोल और असल नतीजों में जमीन और आसमान का फर्क था। अलग अलग कारण क्या हो सकते हैं, इस पर चर्चा की गई। आगे के कदमों की जानकारी बाद में दी जाएगी। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा के नहीं शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर माकन ने कहा कि जिनको बुलाया गया था, वो सभी आए थे।

Read Also: DMK नेता ‘मुरासोली’ सेल्वम का 84 साल की उम्र में निधन

इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी शिकायतों के बारे में बीते दिन निर्वाचन आयोग को जानकारी दी थी। पार्टी ने इनकी जांच की मांग की थी। मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से कहा था कि उन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम को जांच पूरी होने तक सील करके सुरक्षित रखा जाए, जिनको लेकर सवाल उठे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *