इन्फ्लुएंसर की कार ने बाइक सवार को मारी टक्‍कर, पुलिस ने दर्ज की FIR

Haryana News: Influencer's car hits bike rider, police registers FIR, Faridabad,Influencer Rajat Dalal,Hit and Run Case,Road Accident,Viral Video,Social Media,Viral Video,Rajat Dalal,Faribad Accident Case, #Faridabad, #faridabadnews, #faridabadcity, #influencer, #accident, #accidentnews, #RoadAccident, #socialmedia-youtube-facebook-twitter-amazon-google-business-general knowledge-totaltv live, total news in hindi

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ये शख्स तेज रफ्तार से गाड़ी से मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में घटना और उसके बाद इन्फ्लुएंसर की परेशान करने वाले बर्ताव को दिखाता है।

Read Also: अपमान के डर से मां ने किया बेटी का कत्ल… पहले भी हुई थी 2 बेटीयों की मौत

गुरुवार 29 अगस्त को रिकॉर्ड किए गए फ़ुटेज में इन्फ्लुएंसर को ट्रैफिक के बीच तेज रफ्तार चलते हुए और एक बाइक सवार से टकराते हुए दिखाया गया है। टक्कर की वजह से बाइक सवार गिर जाता है। जैसे ही बाइक सवार जमीन पर गिरता है कार में बैठी लड़की माफी मांगते हुए कहती है, सॉरी, सॉरी, वे गिर गया। हालांकि, रजत दलाल नाम के इन्फ्लुएंसर ने इस घटना के बाद कहा कि उसे गिरने दो, ये मेरा रोज है। ऐसा माना जा रहा है कि ये वीडियो कार में बैठे किसी दोस्त ने फिल्माया था।

Read Also: विजयवाड़ा में मूसलाधार बारिश, सड़कों पर भरा पानी

वर्तमान में चल रही जांच के तहत अधिकारी घायल बाइकर की तलाश कर रहे हैं।
बल्लभगढ़ में चावला कॉलोनी के निवासी और वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति रजत दलाल, सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए इसी तरह की वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं। रजत दलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसका पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *