Haryana News: हरियाणा सरकार ने पिछले दो दिन से आंदोलन कर रहे सरकारी डॉक्टरों की मांगों को सुन लिया है। हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त 2024 से पहले डॉक्टरों की मांगों को सूचित करने का वादा किया है। डॉक्टरों ने इस निर्णय के बाद हड़ताल वापस ले ली।
Read Also: CBI ने गुरुग्राम से चलने वाले साइबर क्राइम नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 43 गिरफ्तार
बता दें, डाक्टरों की एसोसिएशन ने सभी डॉक्टरों से कहा है कि वे शनिवार 27 जुलाई की सुबह अपने काम पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने डॉक्टरों की हड़ताल खत्म करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अमित अग्रवाल ने देर रात डॉक्टरों से मुलाकात की और सरकार की ओर से उन्हें उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।