CBI ने गुरुग्राम से चलने वाले साइबर क्राइम नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 43 गिरफ्तार

Delhi: CBI busts cyber crime network running from Gurugram, 43 arrested, Fake call center, delhi crime, cyber crime, delhi police, cbi, cyber thug arrested, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, #FakeCallCenter, #delhi, #delhincr, #DelhiPolice, #cybercrime, #CrimeStop, #CBI, #latestUpdates, #latestnews, #policeman-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: सीबीआई (CBI ) ने दिल्ली के पास गुरुग्राम में कॉल सेंटर पर कार्रवाई कर 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये संदिग्ध साइबर अपराधी हैं। इनपर विदेशी नागरिकों को उनकी समस्याओं का समाधान का वादा करके धोखा देने का आरोप है। सीबीआई ने इनके कंप्यूटर भी जब्त किए हैं।

Read Also: विजय माल्या को SEBI से झटका, 3 साल तक सिक्योरिटीज मार्केट में नहीं कर पाएंगे कारोबार

सीबीआई ने ‘इनोसेंट टेक्नोलॉजी (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की, जो गुड़गांव के डीएलएफ साइबर सिटी में है। ये सीबीआई की 2022 से चल रहे ऑपरेशन ऑपरेशन चक्र-III का हिस्सा है, जिसका मकसद दुनियाभर से चल रहे वित्तीय धोखेधड़ी वाले साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करना है। दिल्ली और इसके पॉश उपनगरों नोएडा और गुरुग्राम में सात जगहों पर तलाशी ली गई।


ऑपरेशन के दौरान, साइबर क्राइम टास्क फोर्स ने कॉल सेंटर पर लाइव साइबर अपराध में लगे कई कर्मचारियों को पकड़ा। सीबीआई प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, सीबीआई आगे की कार्रवाई के लिए सुराग पाने के लिए इंटरपोल के जरिये अलग-अलग देशों में एफबीआई और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।

Read Also: बारिश के बाद उमस का कहर… चिपचिपी गर्मी ने लोगों का किया बुरा हाल

केंद्रीय एजेंसी ने 130 कंप्यूटर हार्ड डिस्क, 65 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, आपत्तिजनक दस्तावेज, वित्तीय लेनदेन विवरण, कॉल रिकॉर्डिंग, पीड़ितों के विवरण और पीड़ित को निशाना बनाने में इस्तेमाल की गई ट्रांसक्रिप्ट जब्त कीं। सीबीआई ने कहा कि पता चला कि वित्तीय मामलों का अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम मुख्य रूप से डीएलएफ साइबर सिटी, गुरुग्राम के कॉल सेंटर से संचालित किया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *