Haryana News: फरीदाबाद में छत गिरने से तीन बच्चों की मौत, मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Haryana News: Three children died due to roof collapse in Faridabad, case registered against landlord, Faridabad News, Sikri area, dilapidated house, balcony collapsed, 3 brother and sister dead, Sarpanch Vivek Chhokar, Sector 58 Police Station Faridabad, SHO Krishna Kumar, #haryana, #HaryanaNews, #Faridabad, #accident-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana News: हरियाणा में फरीदाबाद के सीकरी इलाके में शुक्रवार 5 जुलाई को भारी बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर गई। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भेजा गया है।

Read Also: Crime News: गोली मारकर की युवक की हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव

बता दें, सभी का आज पोस्टमार्टम होगा। जांच में पता चला है कि छज्जे की स्थिति खराब थी। बारिश के बाद इसकी हालत और खराब हो गई लेकिन कोई नहीं जानता था कि वह गिर जाएगा। शुक्रवार 5 जुलाई की देर शाम यह हादसा हुआ था। कल देर शाम इस घर का छज्जा एकाएक गिर गया, जिसमें 10 वर्षीय आदिक, 9 वर्षीय आकाश और 11 वर्षीय मुस्कान चपेट में आ गए।

Read Also: Haryana Crime: चोरी के मकसद से घर में घुसा नाबालिग…अकेली लड़की देख किया रेप, जलाया आधा शरीर

हादसे में तीन लोग मारे गए। तीनों बच्चों के शव को थाना सेक्टर-58 और सीकरी चौकी की पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार 5 जुलाई की सुबह पोस्टमार्टम होगा। बड़ा हादसा होने से पूरा गांव शोक में है। सरपंच विवेक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन लोगों को चोट लगी, सरपंच ने उन्हें अस्पताल भेजा। उधर, एक साथ तीन बच्चों की मौत से मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है। फरीदाबाद पुलिस ने मकान मालिक पर लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपित मकान मालिक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *