Nuh Hinsa update– हरियाणा के नुंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के आरोपित बिट्टू बजरंगी को अदालत में पेश किया गया है। नूंह हिंसा मामले में बजरंग दल के बिट्टू बजरंगी को सीआईए पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे नूंह सदर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
31 जुलाई को नलेश्वर शिव मंदिर में एएसपी उषा कुंडू के सामने हथियार लहराए थे। जब उषा कुंडू ने हथियारों को छीन लिया तो उसका लोगों ने विरोध किया।
इसी मामले में एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
बिट्टू बजरंगी को उषा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह की शिकायत पर दर्ज हुए मुकदमा नंबर 413 दिनांक 15 अगस्त 2023 धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।
Read also-चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की अंतिम कक्षा में किया प्रवेश, 17 को अलग होगा लैंडर मॉड्यूल
इससे पहले बिट्टू बजरंगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में दावा किया था कि नूंह में शोभा यात्रा के उपद्रवियों ने साजिश के तहत दंगा किया। बिट्टू ने बताया कि उसे कई दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उसे मेवात आने को लेकर धमकाया जा रहा था। इसलिए उसने वीडियो पोस्ट कर आने की बात कही थी। उसे नहीं पता था कि उपद्रवियों ने इस तरह की तैयारी कर रखी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
