Haryana: हरियाणा में विधानसभा कोसली के गांव भाला निवासी 50 वर्षीय मोहन नाम के खाद, बीज विक्रेता की उसी की दुकान में घुसकर उसी के बेटे के सामने कार में सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने अज्ञात कारणों के चलते सरे आम गोलियां मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने बेहद नजदीक से मोहन पर फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसकी कनपटी पर जबकि दूसरी गोली कूल्हे पर जा लगी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मोहन को परिजन तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read also- उपराष्ट्रपति ने कहा भारत जिम्मेदार एआई विकास में विश्व का मार्गदर्शन करेगा
मृतक मोहन गांव में बीज भंडार की दुकान चलाता था और क्षेत्र में उसकी अच्छी पहचान थी। उसकी हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक व आक्रोश का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आपसी रंजिश, लेन-देन और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। परिजनों ने पुलिस को दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हुई वारदात के फुटेज भी उपलब्ध करवाए हैं। Haryana:
Read also- नया साल मनाने Masoorie पहुंच रहे सैलानी, सुकून भरा माहौल पर्यटकों को कर रहा है आकर्षित
पुलिस उपाधीक्षक विद्यानन्द के अनुसार यह घटना मंगलवार शाम चार बजे की है जब अपनी दुकान पर बैठे मोहन को दो अज्ञात युवकों ने गोलियां मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसे चिकित्सकों ने मर्त घोषित कर दिया।इन्हें मृतक के बेटे ने दुकान में लगे दी सी टीवी फुटेज उपलब्ध करवाए हैं जिसके आधार पर टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है ऒर जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Haryana:
