Hathras Satsang Stampede: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान काफी भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में करीब 121 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई तो वही कई लोग घायल है.यूपी सरकार ने इस हादसे को लेकर संज्ञान लिया है और जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को मुआवजा देने का ऐलान किया है.
Read also- भारत ने बनाया सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक SEBEX 2, जानें कैसे टारगेट को करेगा चूर-चूर ?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस भगदड़ हादसे में जान गंवाने वाले लोगो के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 -50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. CM योगी ने घायलों को उचित चिकित्सा देने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। वह खुद घटनास्थल पर जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
इस भयंकर हादसे को लेकर सीएम ऑफिस की तरफ से एक्स पर लिखा कि सीएम योगी ने हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एडीजी आगरा, कमिश्नर अलीगढ़ को घटना की 24 घंटे में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं
Read also- देशभर में मानसून की दस्तक ! बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने हाथरस में हुए हादसे पर दु:ख जताया. शोक जताते हुए कहा कि मुझे अभी एक दुखद: खबर दी गई है. यूपी के हाथरस में जो भगदड़ हुई. उसमें अनेकों लोगों की दुखद: मृत्यु होने की जानकारी आ रही है. पीएम मोदी ने जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है. मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
