Bihar News : बिहार में सुपौल जिले के भीमनगर गांव में बीएमपी की 12वीं-15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आए करीब 30-40 जवानों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। उन्हें वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर का भोजन करने के बाद जवानों की तबीयत खराब होने लगी। उल्टियां होने के बाद जवानों की हालत काफी बिगड़ गई।रात में करीब नौ बजे 30-40 जवानों को सब-डिवीजन अस्पताल ले जाया गया।
Read also-Kolkata में जूनियर डॉक्टर की हत्या पर गरमाई सियासत ,पुलिस ने बीजेपी सांसद को जारी किया समन
अस्पताल में फिर मिली लापरवाही- भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार और वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और जवानों के सेहत की जानकारी ली।इलाज के लिए भर्ती एक जवान ने कहा, ”खाना लगातार खराब हो रहा था और जवान इसकी शिकायत भी कर रहे थे।”अस्पताल पहुंचने पर जवानों ने अस्पताल में सिर्फ एक डॉक्टर को देखकर हंगामा कर दिया।जवानों ने कहा, ”अस्पताल में न तो मेडिकल सुविधा है और न दवा।”मौके पर मौजूद एसडीएम ने कहा, ”ये फूड पॉइजनिंग का मामला है।”फूड पॉइजनिंग की आशंका से 225 ट्रेनी सिपाही भी जांच के लिए अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद हंगामा हुआ।
Read also-Sand Artist सुदर्शन पटनायक ने रक्षाबंधन के पर्व पर समुद्र किनारे बनाई अनोखी राखी, दिया ये संदेश
भोजन के बाद होने लगी उल्टी –प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर के भोजन के बाद सभी की तबियत बिगड़नी शुरू हुई है। भोजन के बाद सभी जवान आराम करने चले गए थे। लेकिन कुछ देर बाद जवानों को उलटी और दस्त हो गया। इसके बाद देर शाम से बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र की गाड़ियों से जवानों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जाने लगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter