पेरेंट्स सावधान! बच्चों के लिए गद्दे का करें सही चुनाव,कही हो न जाए कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां के शिकार

non-toxic childrens beds, organic childrens mattress, safe beds for kids, childrens bed health risks, healthy beds for children, VOCs in childrens beds, formaldehyde in childrens furniture, flame retardants childrens mattresses, chemical-free childrens beds, natural childrens bedding, eco-friendly childrens beds, childrens furniture safety standards

Healthy Beds For Children: माता-पिता अपने बच्चों को हर तरह की सुविधा और देखभाल देने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। वे उनकी छोटी-बड़ी हर जरूरत का ध्यान रखते हैं और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी से बचाने की कोशिश में लगे रहते हैं। बच्चों को बेहतर आराम देने के लिए पेरेंट्स अक्सर मुलायम और आरामदायक गद्दे व बिस्तरों का चयन करते हैं, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। लेकिन एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि शिशुओं और बच्चों के गद्दे व बिस्तर हानिकारक रसायनों और अग्निरोधक तत्वों का उत्सर्जन कर सकते हैं, जो विकास संबंधी और हार्मोनल गड़बड़ियों से जुड़े हो सकते हैं

Read also- बीपीएफ ने पहलगाम हमले के विरोध में कोकराझार में निकाला मार्च, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि इस स्टडी में पता चला है कि बच्चों की सोने वाली जगहों के पास दो दर्जन से ज्यादा हानिकारक केमिकल्स का लेवल काफी बढ़ा हुआ था. इन केमिकल्स में फेथलेट्स, फ्लेम रिटार्डेंट्स और यूवी स्टेबलाइजर शामिल थे। ये पदार्थ न्यूरोटॉक्सिक हैं, जो डेवलेपमेंटल और हार्मोनल समस्याओं से जुड़े है और 6 महीने से 4 साल की उम्र के 25 बच्चों के बेडरूम की हवा में केमिकल को मापा और इसमें दो दर्जन से ज्यादा हानिकारक केमिकल चिंताजनक स्तर में पाए।

आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी?- इसका पता लगाने के लिए डायमंड की टीम ने 16 नए बच्चों के गद्दों का टेस्ट किया। जांच में सामने आया कि ये गद्दे असल में खतरनाक केमिकल्स का बड़ा सोर्स हैं। जब बच्चे इन पर सोते हैं, तो उनके शरीर की गर्माहट और वजन की वजह से ये केमिकल्स ज्यादा मात्रा में हवा में घुलने लगते हैं। रिसर्चर्स ने गद्दों के ब्रांड्स का खुलासा नहीं किया, लेकिन ये जरूर बताया कि ये गद्दे बड़े-बड़े मॉल्स और रिटेल स्टोर्स पर मिलने वाले फेमस और बजट फ्रेंडली ब्रांड्स के थे।

Read also- मन की बात कार्यक्रम मे PM मोदी बोले – पहलगाम आतंकी हमले पर पीड़ितों को न्याय मिलेगा

ये केमिकल्स कौन-कौन सी बीमारियां ला सकते हैं?- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायर्नमेंटल हेल्थ साइंसेज के मुताबिक, इन गद्दों में मौजूद फेथलेट्स नाम के केमिकल्स से ये परेशानियां हो सकती हैं:बच्चों में समय से पहले जवानी आना, प्रजनन हेल्थ से जुड़ी दिक्कतें, हार्मोन्स का गड़बड़ होना और भी कई लंबी चलने वाली हेल्थ प्रॉब्लम्स होने का खतरा रहता हैं

ऐसे गद्दों का हेल्दी विकल्प क्या हो सकता है?- बच्चों के कुछ प्रोडक्ट्स में इतने ज्यादा हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं कि पेरेंट्स के लिए सही और सुरक्षित विकल्प चुनना आसान नहीं होता। लेकिन जब गद्दों की बात आती है, तो पुराने जमाने के कॉटन यानी सूती गद्दों की ओर लौटना एक बेहतरीन और सेहतमंद विकल्प हो सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *