Heart Transplant Day: जानिए क्यों मनाया जाता है हृदय प्रत्यारोपण दिवस और भारत में कब से हुई इसकी शुरुआत ?

Heart Transplant Day: हम सभी जानते हैं कि अंगदान एक महादान है और यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके अंगों को दान कर दिया जाए तो यह किसी पुण्य से कम नहीं होता है। दुनियाभर में 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। भारत में हर वर्ष अलग-अलग दिवसों पर शरीर के अलग-अलग अंगों के दान का दिवस मनाया जाता है। वहीं देश आज इसी श्रंखला में हृदय प्रत्यारोपण दिवस मना रहा है।

Read Also: Congress सांसद शशि थरूर ने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का किया दौरा

3 अगस्त को पूरे भारत में Heart Transplant Day मनाया जाता है। यह दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि लोग हृदय प्रत्यारोपित करने के लिए जागरूक हों और इसके महत्व को समझ सकें। हर साल भारत में लगभग 50,000 रोगी ऐसे होते हैं जिन्हें हृदय प्रत्यारोपण की आवश्यकता पड़ती है लेकिन 0.2 प्रतिशत रोगियों को ही उचित दाता मिल पाता है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 3 अगस्त को हृदय प्रत्यारोपण दिवस मनाया जाता है।

3 अगस्त को हुआ था पहला हृदय प्रत्यारोपण

हृदय प्रत्यारोपण दिवस(Heart Transplant Day) 3 अगस्त को ही इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत में पहला हृदय प्रत्यारोपित किया गया था। 1994 से पहले यदि भारतीयों को हृदय प्रत्यारोपण कराना होता था तो विदेश जाना पड़ता था जिससे लोगों का काफी समय भी खराब होता था और परेशानी भी झेलनी पड़ती थी। 7 जुलाई 1994 को राष्ट्रपति द्वारा मानव अंग प्रत्यारोपण विधेयक मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद 3 अगस्त को पी.वेणुगोपाल के नेतृत्व में एम्स में पहला हृदय प्रत्यारोपण किया गया। पी. वेणुगोपाल की 20 चिकित्सकों की टीम ने देवीराम नाम के शख्स का 59 मिनट की ऑपरेशन प्रक्रिया के दौरान सफल और सुरक्षित हृदय प्रत्यारोपण किया था। वहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 अगस्त 2003 को राष्ट्रीय तौर पर हृदय प्रत्यारोपण दिवस मनाने की घोषणा की थी।

Read Also: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने सर्बजोत के घर पहुंच पंजाबी में बोलीं पाकर किया डांस

हृदय संबंधी रोगों से बचाव के लिए करें ये काम

हृदय रोगों से बचाव करने के लिए आपको अपने शरीर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। हृदय रोग से बचाव के लिए सबसे आवश्यक कार्य स्वस्थ आहार लेना है यदि आप कम वसा और प्रोटीन से भरपूर आहार का सेवन करेंगे तो आपका शरीर और हृदय दोनों ही स्वस्थ रहेंगे। प्रतिदिन व्यायाम भी हृदय के अधिकतर रोगों को खत्म करता है यदि आप हर रोज व्यायाम करेंगे तो आपको हृदय रोगों का खतरा कम होगा और साथ ही आपको और भी कई तरह की बीमारियों से बचाव मिलेगा। इसके साथ ही यदि आपको हृदय संबंधी कोई समस्या महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *