( अंशिका राणा ) –हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के आते ही राज्य में तबाही मच गई है। कई जगह बारिश अपने साथ आफत लेकर आयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्लू, हमीरपुर और रामपुर में बादल फट गए है । शिमला के रोहड़ू में 2 व्यक्तियों की पैर फिसलने और हमीरपुर के मंसोली में 1 व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है।
जबकि चंबा में 1 व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। पिछले 72 घंटो में कुल 6 लोगों की मौत की हो चुकी है। हिमाचल में पिछले 12 घंटो में धर्मशाला में सबसे अधिक 107 एमएम की बारिश हुई । इसी के साथ मंडी के कटौला में 74 एमएम, कांगड़ा में 90 एमएमऔर मंडी के गोहर में 67 एमएम की बारिश दर्ज की गयी ।
Read also – मुख्यमंत्री केसीआर 30 जून से आदिवासियों को बंजर भूमि का मालिकाना हक वितरित करेंगे
भू-स्खलन की समस्या देखने को मिली – जानकारी के अनुसार राज्य में भू-स्खलनऔर बाढ़ की चपेट में आने से 7मकान,4 गोसदनों,5 गोवंश और 35के आस पास बकरियां बहने की सूचना आई है। कुल्लू के माहौल में बादल फटनेके कारण पानी का स्तर बढ़ गयाहै, जिसमें5 वाहनोंको बहुत नुकसान हुआ। कांगड़ाके नगरोटा में बिजली की चपेटमें आए मां और डेढ़ साल के बच्चेको अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया – शनिवार की रात मंडी के शिकारी देवी में फंसे हुए 200 लोगों को निकाला गया, मगर 100 से ज़्यादा लोग अभी भी फंसे हुए है। कालका-शिमला की रेलवे लाइन से गुजरने वाली सारी ट्रेनें दूसरे दिन भी रद्द हुई, जबकि केवल टॉय ट्रेन ही शिमला पहुँच पाई। प्रदेश के मौसम विभाग ने सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मंडी में पंडोह के पास वाले हाईवे बंद किए गए, जो सोमवार को दोपहर तक खुल सकते है। मंडी से कुल्लू आने वाला मार्ग कई जगह से बंद है। ये मार्ग भी दोपहर तक खुलेगा ।बिलासपुर से आने वाले भारी वाहनों को रोका गया। यह जानकारी मंडी पुलिस द्वारा दी गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

