Kedarnath News: केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को शनिवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीर्थयात्री और पायलट सुरक्षित हैं।उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बदासू बेस से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी आने के बाद उसे सिरसी के पास राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
Read also- WFI ने उम्र के मामले में धोखाधड़ी करने वाले 30 पहलवानों को किया निलंबित
सोशल मीडिया पर वीडियो में दिख रहा है कि केस्ट्रेल एविएशन का हेलीकॉप्टर राजमार्ग के बीच में खड़ा है और आबादी वाली इमारतों के बेहद करीब है और उसके टेल रोटर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई थी।हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत छह लोग बाल-बाल बच गए।पायलट को मामूली चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस घटना से हिमालयी मंदिर के लिए हेली शटल सेवा प्रभावित नहीं हुई है।हेलीकॉप्टर को राजमार्ग से हटाने की कोशिश जारी हैं।
Read also- Housefull 5 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 4 साल बाद की सबसे बड़ी ओपनिंग
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter