दिल्ली (प्रदीप कुमार): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। इसी के साथ ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने आज जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें देहरा सीट से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से माया शर्मा, हरोली से प्रो. रामकुमार, रामपुर (अजा) से कौल नेगी को उम्मीदवार बनाया है।
2017 के विधानसभा चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली भाजपा ने एक मंत्री समेत 11 सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया है। दो मंत्रियों की सीट बदली गई है। एक मंत्री की टिकट काटकर बेटे को उम्मीदवार बनाया गया है।
पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को इस बार टिकट नही मिला है।धूमल दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं। प्रेम कुमार धूमल के सुजानपुर या हमीरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब साफ हो गया है कि धूमल को इस बार कहीं से टिकट नहीं दिया गया है।
Read Also – दिल्ली हाई कोर्ट का दिल्ली में पटाखों पर से बैन हटाने से इनकार
बीजेपी ने इस बार हिमाचल में एंटी इनकमबेंसी की वजह से मंत्री रहे महेंद्र सिंह ठाकुर सहित 11 सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए थे, वहीं दो मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र बदल दिए गए हैं।
इसके पहले हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में 19 नए चेहरों को मौका दिया है। इसके अलावा सतपाल सिंह सत्ती को ऊना से सीएम जयराम ठाकुर सेराज विधानसभा से,अनिल शर्मा को मंडी से,महेंद्र सिंह ठाकुर की जगह उनके बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिया है।प्रेम कुमार धूमल और उनके समधी गुलाब सिंह को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। साल 2017 के विधानसभा चुनावों में इन दोनों नेताओं को ही हार का सामना करना पड़ा था।
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
