Pune Hit and run : पुणे में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। शुक्रवार तड़के एक निजी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी हाई स्पीड कार से दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुणे में निजी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने हाई-एंड कार से टू व्हीलर गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।
Read also-आर्कटिक ओपन टूर्नामेंट में खत्म हुआ भारत का सफर, लक्ष्य सेन को मिली हार
सीसीटीवी फुटेज से मिली सहायता – डिलीवरी बॉय की पहचान रऊफ अकबर शेख के रूप में हुई है।शहर के मुंडवा इलाके में ताड़ीगुट्टा के पास दुर्घटना के बाद कार चला रहा आयुष तायल मौके से भाग गया।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसका पता लगा लिया और उसे हिरासत में ले लिया।तायल रंजनगांव एमआईडीसी की कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं। फिलहाल, उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, जिससे ये पता चल सके कि क्या वे नशे में कार चला रहे थे।पुलिस अधिकारी ने बताया कि तायल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read also-Kolkata Doctor Case: अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
आर. राजा. डीसीपी, पुणे: आज सवेरे एक से दो बजे एक टू व्हीलर गाड़ी जाते वक्त उनको फोर व्हीलर गाड़ी ने उड़ाया था। उसमें टू व्हीलर गाड़ी का चालक जख्मी हुआ है उसको होस्पिटल भर्ती किया उसमें उपचार के टाइम पर उसकी डेथ हुई है। उसके हिसाब से हमें सुराग चेक करके हमने आरोपी को पकड़ा है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter