हॉकी टीम ने भरी हुंकार,लॉस एंजिल्स Olympics में पदक का रंग बदलने उतरेगी टीम इंडिया

Los Angeles Olympics 2028

Los Angeles Olympics 2028:भारत के महान गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश का मानना है कि टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले खेलों में स्वर्ण पदक जीत सकती है।पेरिस ओलंपिक के बाद खेल को अलविदा कहने वाले श्रीजेश ने कहा ,‘‘हमारे पास काफी प्रतिभाशाली टीम है। मेरी जगह लेने वाला कृशन पाठक शानदार गोलकीपर है। ये टीम लॉस एंजिलिस ओलंपिक में स्वर्ण जीत सकती है ।’’

श्रीजेश ने कहा ,‘‘ बिहार में मैने सकारात्मक बदलाव देखें हैं, खासकर राजगीर में खेल परिसर में। वहां अब एस्ट्रो टर्फ लग गई है और इस साल के आखिर में महिला एशियाई कप ट्रॉफी भी खेली जा रही है ।’’

Read also-राहुल गांधी कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं, 370 दोबारा लागू करना चाहते हैं- Jitan Ram Manjhi

उन्होंने कहा ,‘‘ बिहार देश में खेल का अगला केंद्र बन सकता है। मैंने यहां खेल विभाग के अधिकारियों से बात की है और कई नई पहल यहां शुरू हो रही है।भारतीय जूनियर टीम के कोच बने श्रीजेश ने कहा कि उनकी नजरें अगले एशिया कप पर है और वे पूर्व क्रिकेट कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ से प्रेरणा लेते हैं। भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ ने कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेट में सराहनीय योगदान दिया है ।

Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई की यात्रा संपन्न करके स्वदेश लौटे

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि अगर टीम इस महीने चीन के हुलुनबिर में अपना एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बरकरार रखना चाहती है तो उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा।हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीता।
हरमनप्रीत ने कहा कि आठ से 17 सितंबर तक होने वाले एशियाई शोपीस के लिए ब्रेक के बाद आगे बढ़ने और नए जोश के साथ शुरुआत करने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा, “पेरिस ओलंपिक के बाद ब्रेक के साथ टीम एशिया में सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलने वाले देशों से मुकाबला करने और अपनी काबिलियत साबित करने के लिए तैयार है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *