PM Modi 3rd Term: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एनडीए सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर बताया कि उनकी सरकार ने फसलों पर एमएसपी बढ़ा दी है।अमित शाह ने कहा, “फसलों पर एमएसपी बढ़ा दी गई है। एमएसपी पर कहना चाहूंगा कि कृपया आंकड़े देखें। यूपीए सरकारों की तुलना में नरेंद्र मोदी सरकार एनडीए सरकार बेहतर काम कर रही है।”
Read Also: सूर्यवंशी राम की नगरी अयोध्या बनेगी सोलर सिटी, देश के 17 शहरों में शामिल
NDA सरकार की गिनाई उपलब्धियां- फसलों का एमएसपी बढ़ाया गया हैं। मैं एमएसपी पर जरूर कहना चाहूंगा कि आप लोग भी आंकड़ों का अध्ययन करे। यूपीए सरकार और कांग्रेस की राज्य सरकारों से कई गुना ज्यादा एमएसपी की खरीदी भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार ने की हैं, हमारी एनडीए सरकार ने की है। यही बताता है कि सरकार किसानों के हितों को समर्पित है।”
भारत के पास एक दृढ़ विदेश नीति है– आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 60 साल बाद पहली बार देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल है और हमने नीतियों की निरंतरता का भी अनुभव किया है.” गृह मंत्री ने देश की विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए कहा, “पहली बार भारत के पास एक दृढ़ विदेश नीति है, जिसमें एक मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा तंत्र है.”
Read Also: टोरेंट पावर ने ग्रीन प्रोजेक्ट के लिए 64 हजार करोड़ रुपये के निवेश का दिया भरोसा
गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान- गृह मंत्री बोले एनडीए सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीमा कवर, तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करना और अन्य योजनाओं की घोषणा की है।प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिले इसके लिए एनडीए सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, मध्यम वर्ग के लिए कर लाभ की पहल की ।
