गृह मंत्री शाह ने किया भारतपोल पोर्टल लॉन्‍च, विदेश भागे अपराधियों की अब खैर नहीं

Bharatpol Portal Launch:

Bharatpol Portal Launch: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय जांच एजेंसियां भगोड़ों को पकड़ने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करें। उन्होंने जांच एजेंसियों के लिए तेजी से अंतरराष्ट्रीय सहायता की सुविधा के लिए ‘भारतपोल’ पोर्टल लॉन्च किया।यहां भारत मंडपम में ‘भारतपोल’ की शुरुआत करते हुए, मंत्री ने रेखांकित किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित पोर्टल की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता ‘रीयल टाइम इंटरफेस’ है।

Read also-HMPV वायरस पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने किया सनसनीखेज खुलासा, दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल की मदद से केंद्रीय और राज्य एजेंसियां आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेंगी और अपनी जांच में तेजी ला सकेंगी।शाह ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि हम अपराध करने के बाद भारत से फरार हुए भगोड़ों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करें।’उन्होंने कहा, ‘‘हमें वैश्विक चुनौतियों पर नजर रखनी होगी और अपनी आंतरिक प्रणालियों को अद्यतन करना होगा। भारतपोल उस दिशा में एक कदम है।’’

उन्होंने कहा कि नया पोर्टल केंद्रीय और राज्य जांच एजेंसियों को इंटरपोल के 195 सदस्य देशों से अपने मामलों पर जानकारी साझा करने और प्राप्त करने की अनुमति देगा। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले साल मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन नए आपराधिक कानून यह सुनिश्चित करेंगे कि भगोड़ों और फरार लोगों के खिलाफ बेहतर तरीके से मुकदमा चलाया जाए।

Read also-CM साय ने दी नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

शाह ने कहा, ‘‘मैं सीबीआई से आग्रह करूंगा कि वो भारतपोल के बारे में क्षमता निर्माण और तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए राज्यों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी ले।’उन्होंने कहा, ‘‘हमें विभिन्न प्रकार के इंटरपोल नोटिस और उनकी प्रक्रियाओं के ज्ञान के साथ-साथ इन प्रणालियों को संस्थागत बनाने की आवश्यकता है।भारतपोल’ पोर्टल की स्थापना के बारे में पीटीआई वीडियो ने सबसे पहले खबर दी थी। सीबीआई और भारत का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो इंटरपोल से संबंधित मामलों के लिए जिम्मेदार हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *