भारत-इंग्लैंड राजकोट टेस्ट: ध्रुव जुरेल, सरफराज खान का डेब्यू, बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें

India vs England: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को मौका दिया है। मुंबई की तरफ से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज के साथ-साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी के. एस. भरत की जगह मैदान पर उतारा गया है। सरफराज को पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप नंबर 311 दी जबकि जुरेल को पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप नंबर 312 पहनाई।सरफराज के वाइजेग टेस्ट में मैदान पर उतरने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली की जगह शामिल किए गए रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था।

Read also-हमारी एमएसपी की मांग पूरी करें, नहीं तो बैरीकेड तोड़कर दिल्ली कूच करेंगे – शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान

पहले दो टेस्ट में मैदान पर भरत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट राजकोट में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतारने की सोच बना सकी।वहीं स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में चोट से उबरकर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। वे अश्विन और कुलदीप यादव का साथ निभाते दिखेंगे। अक्षर पटेल को बेंच पर बैठना पड़ा है।भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में उन चेहरों को टीम में जगह दी जा रही है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी चमक बिखेरी है। युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने ये सुनहरा मौका है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने दमदार प्रदर्शन की झलक सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी से पहले दिखानी होगी।

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *