(अजय पाल) – मारुति जिम्नी की तुलना महिंद्रा की थार से की जा रही है। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि दोनों SUV में बहुत अंतर है। एक्सपर्ट यह भी दावा कर रहे हैं कि जिम्नी लॉन्च होने का बाद देश की सबसे महंगी फोर व्हीलर एसयूवी होगी। जब बात करें स्पोर्ट की तब SUV में जनता की पसंद, कार के पावर, सेफ्टी पर भी फोकस रहता है। इस बार ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने जिम्नी के फाइव डोर वर्जन के पेश किया था। कंपनी ने जिम्नी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जिम्नी को खरीदने को लेकर अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। अगर आप भी मारुति जिम्नी की सवारी या खरीदने का विचार कर रहे है। तो आपको लिए कुछ बातों का जानना बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मारुति जिम्नी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
जिम्नी के इतिहास की बात करें तो ऐसा बताया गया है कि जिम्नी का भारत में इतिहास 5 दशक से भी जादा पुराना है। ग्लोबल मार्केट में यह एसयूवी 53 साल से भी अधिक समय से मौजूद है। हाल में ही जिम्नी को 5 डोर वर्जन में पेश किया है। भारत में थ्री डोर वर्जन का प्रोडक्शन पहले से ही रहा है। लेकिन कार का निर्यात नहीं हो रहा था। जानते है कि भारत में पेश की जाने वाली जिम्नी के बारे में जो इसको खास बना रही है।
जिम्नी कार की डिजाइन लुक व साइज देखने में एसयूवी थ्री डोर वर्जन जैसी ही दिखती है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सबसे बड़ा अंतर कार के दरवाजों का है। फाइव रेड वर्जन में कार के दो दरवाजे बड़े हैं। जिम्नी में वाशर यानि पानी से धुलने वाला हेडलैम्प दिया गया है । वहीं कार में मौजूद 5 स्लॉट आयकॉनिक वर्टिकल ग्रिल दिए गये है । जिससे कारों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है। अब बात करते है कार के साइज की इसकी लंबाई 3985 व कार की चौड़ाई के बारे में 1645 एमएस बताई गई है।
Read also:- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए स्टेट लेन ड्राइविंग के लिए एसओपी की जाएगी तैयार – मुख्य सचिव
सेफ्टी को लेकर की गई बेहतर तैयारी
मारुति सुजुकी नई कार की सुरक्षा को लेकर कहा कि इस एसयूवी को तैयार करने में सेफ्टी को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया। जिम्नी में बेहतर सेफ्टी फीचर्स मौजूद है। इस एसयूवी में 6 एयरबैग मौजूद है। जिम्नी की बुकिंग के लिए आप नजदीकी डीलरशिप में जाकर या NEXA SHOWROOM में जाकर इसे खरीद सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

